आइए आज मैं आपको 3 ऐसे वेबसाइट बताने वाला हूं, जिससे आप पूरे विश्व में एवं हमारे भारत मे कोरोना वायरस से संक्रमित की सही जानकारी पा सकते है । वेबसाइट लिंक में इस पोस्ट के नीचे दूंगा । उससे पहले आप पूरे पोस्ट को जरूर पढ़ें :-
.
आज विश्व भर में कोरोना नामक महामारी ने जहाँ एक विश्व महामारी का रूप ले लिया है । वही इससे संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है । विश्व में सबसे ज्यादा मरने वालो की संंख्या अगर कही है तो वो है इटली, इटली को विश्व मे स्वास्थ के मामले में दूसरे नंबर पर रखा गया है । वही आज सबसे ज्यादा संक्रमण की संख्या वही पाई जा रही है । जिन देशो ने भी कोरोना वायरस को हल्के में लिया वे आज भुगत रहे है । 
जहाँ तक हमारे भारतवर्ष की बात है । भारत की मोदी सरकार ने पूरे देश में कोरोना वायरस को देखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिए है । और सभी जनता से अपील की है कि वे 21 दिनो तक अपने घर मे ही रहे । एक दूसरे से दूरी बनाए रखे, भीड़ भाड़ जगहों पर ना जाए । और लगातार अपने हाथों को सैनिटाइजर और हैंडवाश से साफ करते रहे । साथ ही सरकार ने आम जनता से अपील भी की है । कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों में ध्यान ना दे । 
.
वेबसाइट लिंक: - 
1.https://www.covid19india.org/ (India only)
2.https://www.covid19world.org/ (worldwide)
3.https://www.covidvisualizer.com/ (world wide

Follow Me on YouTube: 
https://www.youtube.com/narayantechguruji