क्या आप व्हाट्सएप्प के कारण मेमोरी फुल होने से परेशान है । तो आज मैं आपके लिए एक उपाय लेकर आया हूँ । पूरे पोस्ट को पढ़े, में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं । 
#Whatsapp Memory full error Solve
आज की इस डिजिटल दौर में हम सभी Social Media का इस्तेमाल करते है । जिसमे प्रमुख तौर पर  फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप्प शामिल है । 
.
वही अक्सर हम सभी ना चाहते हुए भी हमारे सम्पर्क में जो मित्र होते है । वे हमें किसी ना किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप में बिना पूछे जोड़ देते है । और फिर ग्रुप में जितने सदस्य होते है, वे लगातार वीडियो, ऑडियो, फ़ोटो भेजते रहते है । जिससे हमारी मेमोरी फुल हो जाती है 
.
कैसे मेमोरी फुल होने से बचे : 
मेमोरी फुल की समस्या से बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प में कुछ सेटिंग करना पड़ेगा । 
नीचे मैं आपको कुछ सेटिंग बता रहा हूँ । आप इसे Follow करके इस समस्या से बच सकते है : - 
.
1. पहला सेटिंग : सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप में क्लिक करना है, जैसा कि मैंने आपको निचे Screen shot में बताया है । क्लिक करने के बाद आपको नीचे दाहिनी और(Right Side) में तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । फिर आपको Group Info मिलेगा उस पर क्लिक करना है 
2.दूसरा सेटिंग : Group Info में क्लिक करने के बाद आपको नीचे Media Visibility मिलेगा उसपर क्लिक करना है  
2. तीसरा सेटिंग : आपको  3 ऑप्शन मिलेंगे 1.Defailt(Yes), 2.Yes, 3.No . 
आपको ऑप्शन 3.No को सेलेक्ट करके OK बटन को क्लिक करना है । 

आशा करते है कि आपकी समस्या का समाधान हो चुका होगा ।
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद